सूर्य नमस्कार पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक
सोनभद्र
आजादी के 75 वर्ष वे गांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण कर लेने पर आज सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र नियमित योग कक्षा में वरिष्ठ योग साधक रूप नारायण सिंह व उपस्थित योग साधकों द्वारा *श्री राम कीर्तन* (भजन )के साथ उपस्थित सभी योग साधकों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया |
पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों, प्रमुख योग शिक्षकों ,सहायक योग शिक्षकों ,योग साधक भाई -बहनों तथा एक -एक कार्यकर्ता का अभिनंदन व शुभकामना के साथ सभी से आग्रह किए कि अभी तक जो पंजीकरण न कराएं हो यथा शीघ्र पंजीकरण कराले |
आज के इस शुभ अवसर पर भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत सिंह, वरिष्ठ योग साधक/ समाजसेवी विनोद कुमार मिश्रा द्वारा वरिष्ठ योग साधक रूप नारायण सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया | इस आशय की जानकारी राजेश कुमार पाठक ने दिया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report