Friday, August 29, 2025

कुएँ में गिरी गाय, बाहर निकालने का प्रयास जारी । करमा

कुएँ में गिरी गाय, बाहर निकालने का प्रयास जारी ।
करमा ।(बी एन यादव )
स्थानीय थाना क्षेत्र के बारी महेवा गाँव में चराने के लिए गयी गाय अचानक गहरे कुएं में गिर गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के शोभा यादव प्रतिदिन की तरह अपनी दर्जन भर गायों को चराने के लिए खाली पड़े खेत मे गये थे ।उनकी एक गाय कुएं के पास चली गई और चरते समय कुआँ मे गिर पड़ी।जानकारी होने पर कुएं के पास पहुंचे कुछ चरवाहों ने 112नंबर पर जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची ने गाँव वालों के सहयोग से गाय को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया परंतु गाय बाहर नहीं निकल सकी ।पुलिस के अनुसार कुआँ काफी गहरा है जिससे आक्सीजन नहीं मिल पा रहा है , जो लोग कुएँ में उतरने का प्रयास करते हैं उन्हें साँस लेने में दिक्कत हो रही हैं । सम्भवतः जिसकी वजह से लोग निचे नहीं उतर पा रहे है, दम घुटने लग रहा है। 112नंबर पुलिस ने पशु डॉक्टर को सूचित किया। कोई उपाय कारगर साबित न होने की स्थिति में गाँव वालों ने जे से बी से कुआँ तोड़कर गाय को ऊपर लाने का प्रयास किया । परन्तु सफलता नहीं मिली । युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है, समाचार लिखे जाने तक गाय को कुआँ से बाहर नहीं निकाला जा सका था।वही कुछ लोगों का कहना है कि समय रहते कुँए का चबूतरा बन गया होता तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir