सेवानिवृत्त लिपिक मौत मामले में लापरवाही बरतने पर कोन थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक लाइन हाजिर
सोनभद्र,
कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव में सेवानिवृत्त लिपिक राजकुमार दुबे के संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक सुनील दीक्षित को लाइन हाजिर कर दिया है।जमीनी विवाद में राजकुमार दुबे के पट्टीदार संजय दुबे के शिकायत पर कोन पुलिस सोमवार के शाम को मिश्री गांव में गयी थी, परिजनो ने आरोप लगाया कि उसी दौरान पुलिस ने राजकुमार दुबे को बुलाकर दबाव बनाने का प्रयास किया जिस पर बहस हुई तो उप निरीक्षक ने मृतक राजकुमार दुबे को पीटना शुरू कर दिया जहाँ वो अचेत होकर गिर गए, परिजन उन्हें लेकर कोन स्थित चिकित्सालय पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।सेवानिवृत्त लिपिक के मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शव को लेकर थाने पहुंच गए।आक्रोशित ग्रामीणों को देख कोन थाने का गेट अंदर से बंद कर दिया गया।ग्रामीण थाने के गेट पर उग्र प्रदर्शन करते रहे।रात करीब 9 बजे पहुंचे अन्य थानों की फ़ोर्स व पीएसी के जवानों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर बितर करने का प्रयास किया लेकिन कई लोग थाने से कुछ दूर शव को लेकर जमें रहे।मामले की गम्भीरता को देखते हुए देर रात पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी भी थाने पहुंचे, करीब 3 बजे भोर तक हंगामा होता रहा।अंत में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक व आरोपी उप निरीक्षक को लाइन हाजिर करते हुए मामलें के जांच का आश्वासन दिया और किसी तरह समझा बुझा कर शव को भोर में ही पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report