हरिहर बाबा आश्रम में श्री श्री 1008 श्री रवि बाबा की पुण्यतिथि पर सप्त दिवसीय श्री राम कथा महायज्ञ का भव्य आयोजन , सैकड़ो महिलाओं ने गंगाजल लेकर शोभायात्रा निकाली
रिपोर्ट शुभम वर्मा
वाराणसी अस्सी घाट स्थित प्राचीन हरिहर बाबा आश्रम में हर साल की भांति परम तपस्वी श्री श्री 1008 श्री रवि बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय श्री राम कथा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है आज सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने सर पर कलश लेकर आश्रम से गंगा घाट पर गंगाजल भरते हुए अस्सी क्षेत्र का परिक्रमण करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा मेंसभी भक्त हर हर महादेव जय श्री राम के नारे लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते शामिल रहे
हरिहर बाबा आश्रम के महंत दीपा माता व कथा वाचिका साध्वी प्रिया किशोरी ने संयुक्त रूप से बताया कि अस्सी घाट पर गंगा के किनारे स्थित हरिहर बाबा आश्रम अत्यंत प्राचीन व चमत्कारों से भरा आश्रम है हरिहर बाबा सदैव अपने चमत्कारों से भक्तों का दुख दर्द दूर करते थे देश विदेश से श्रद्धालु व भगत बाबा की पुण्यतिथि पर आते हैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय का संस्थापक मदन मोहन मालवीय जी हरिहर बाबा के अनन्य भक्त थे वह अक्सर आश्रम आया करते थे श्री श्री 1008 श्री रवि बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय श्री राम कथा महायज्ञ देश-विदेश से भक्त आते हैं और बाबा से अपनी मनोकामनाओं की अर्जी लगाकर पूर्ण होने के उपरांत आकर दर्शन करते हैं