Friday, August 29, 2025

राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।

राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।

ओबरा(सोनभद्र)।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना को सुदृढ़ करने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार के दिशा निर्देशन में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा भारत के स्वतंत्रता आंदोलन तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान विषय पर सामान्य ज्ञान,क्विज इत्यादि प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता में प्रज्ञा मिश्रा ने प्रथम स्थान,कुमारी आशा ने द्वितीय स्थान तथा हर्षिता पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,वही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रज्ञा मिश्रा ने प्रथम,खुशी अग्रवाल ने द्वितीय तथा रुचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही शुक्रवार को चार्ट/पोस्टर,स्लोगन तथा निबंध प्रतियोगिताओं का परिणाम भी आज घोषित कर दिया गया|चार्ट,पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सिंह,अंशिका भारती ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान,हर्षिता पाण्डेय ने द्वितीय स्थान तथा रुचि कुमारी एवं शिप्रा सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में अंशिका भारती एवं शिवानी सिंह ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान,रजनी विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान तथा हर्षिता पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही निबंध प्रतियोगिता में रश्मि विश्वकर्मा,कु.आशा व प्रज्ञा मिश्रा ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान, शिवानी सिंह वअंशिका भारती ने द्वितीय स्थान तथा कुसुम सिंह पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार एवं संयोजक डॉ.संतोष कुमार सैनी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई तथा अन्य प्रतिभागियों को और अच्छी तैयारी करने की सलाह देते हुए बताया कि लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, राष्ट्रीय एकता एवं अखंड भारत के निर्माण में किए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता आज आवश्यकता है कि हम सब उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों का अनुसरण करें तथा अपने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए तन ,मन ,धन से समर्पित रहे।निर्णायक मंडल में डॉ विभा पाण्डेय,डॉ रंजीत सिंह, डॉ.बीना यादव के साथ-साथ डॉ राधाकांत पाण्डेय,डॉ किशोर कुमार सिंह,प्रो राजेश प्रसाद ,डॉ.अमूल्य कुमार सिंह,डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ.वैशाली शुक्ला,डॉ.नीरज सिंह,डॉ विजय प्रताप इत्यादि प्राध्यापक गण व कर्मचारी गणों में प्रमोद केसरी, विकास कुमार मौर्य,धर्मेंद्र महेश कुमार पाण्डेय,राहुल ,कुंदन सरफुद्दीन तथा महाविद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir