Friday, August 29, 2025

राजातालाब के रानी बाजार कोटेदार के खिलाफ ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता एवं आशीष मोदनवाल ने खाद आपूर्ति स्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजातालाब के रानी बाजार कोटेदार के खिलाफ ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता एवं आशीष मोदनवाल ने खाद आपूर्ति स्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आज राजातालाब तहसील पर अनिल कुमार गुप्ता वर्तमान ग्राम प्रधान मौजा रानी बाजार पोस्ट राजातालाब जिला वाराणसी का निवासी है प्रार्थी के ग्राम सभा रानी बाजार में कोटेदार प्रमोद कुमार जयसवाल भी कई वर्षों से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का अनुज्ञापी है दिनांक 15 /01/23 एक को हमारे ग्राम का रहने वाला एक व्यक्ति दिव्य भूषण गुप्ता अपनी माता के साथ राशन लेने हेतु प्रमोद जायसवाल कोटेदार के पास गया वहां पर पर्चा दिखाने पर फर्जी पर्ची कहकर राशन देने से इनकार करने लगे जब हमने उच्च अधिकारी से शिकायत करने की बात कही तो इतने में मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा तथा हाथापाई करने लगा तथा एलेनिया धमकी देने लगे कि हम अधिकारियों को महीना पैसा देते हैं कहीं पर शिकायत करो हमारा कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं करेगा जबकि प्रति यूनिट आधा किलो राशन कम देता है ऐसी स्थिति में जांच कर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर विभिन्न रूप से किया जाए
अतः श्रीमान जी से अनुरोध निवेदन करते हुए अनिल प्रधान ने कहा कोटेदार की जांच कर निरस्त कराने की मांग की

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir