राजातालाब के रानी बाजार कोटेदार के खिलाफ ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता एवं आशीष मोदनवाल ने खाद आपूर्ति स्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आज राजातालाब तहसील पर अनिल कुमार गुप्ता वर्तमान ग्राम प्रधान मौजा रानी बाजार पोस्ट राजातालाब जिला वाराणसी का निवासी है प्रार्थी के ग्राम सभा रानी बाजार में कोटेदार प्रमोद कुमार जयसवाल भी कई वर्षों से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का अनुज्ञापी है दिनांक 15 /01/23 एक को हमारे ग्राम का रहने वाला एक व्यक्ति दिव्य भूषण गुप्ता अपनी माता के साथ राशन लेने हेतु प्रमोद जायसवाल कोटेदार के पास गया वहां पर पर्चा दिखाने पर फर्जी पर्ची कहकर राशन देने से इनकार करने लगे जब हमने उच्च अधिकारी से शिकायत करने की बात कही तो इतने में मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा तथा हाथापाई करने लगा तथा एलेनिया धमकी देने लगे कि हम अधिकारियों को महीना पैसा देते हैं कहीं पर शिकायत करो हमारा कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं करेगा जबकि प्रति यूनिट आधा किलो राशन कम देता है ऐसी स्थिति में जांच कर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर विभिन्न रूप से किया जाए
अतः श्रीमान जी से अनुरोध निवेदन करते हुए अनिल प्रधान ने कहा कोटेदार की जांच कर निरस्त कराने की मांग की