पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान व “सोनभद्र 24 X 7 न्यूज के सानिध्य में “सोन रत्न सम्मान से नवाजे गए पत्रकार व समाजसेवी।
जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज में 11 अप्रैल 2023 को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन व सोनभद्र 24 X 7 न्यूज के सानिध्य में सोन रत्न सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रमुख संघ अध्यक्ष राजन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्या तथा जन सेवा मशीह हास्पिटल के डायरेक्टर वी.के. चक्रवर्ती , अचूक संघर्ष अखबार के स्टेट हेड नीरज कुमार निर्भीक, शकुन टाइम्स अखबार के उपसंपादक मिथलेश मौर्य, जनतंत्र की आवाज के सह-संस्थापक ओम प्रकाश द्विवेदी व डॉ ओ.पी. मौर्य । कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के संयोजक अमरनाथ शर्मा के द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र व बूके देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान अचूक संघर्ष अखबार के ब्यूरो चीफ सोनभद्र बृजेश कुमार सिंह, शकुन टाइम्स अखबार के प्रदेश प्रभारी राम सागर सैनी, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक कुमार मौर्य, राकेश कुमार मौर्य, गौतम विश्वकर्मा, मदन मोहन , अजय कुमार सिंह, चंदन कुमार,सहीत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी उपस्थित पत्रकार बंधुओं और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सोन रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।