Friday, August 29, 2025

समाज कल्याण राज्यमंत्री बनाए जाने पर छात्र / छात्राओं में जगी उम्मीद की किरण

समाज कल्याण राज्यमंत्री बनाए जाने पर छात्र / छात्राओं में जगी उम्मीद की किरण

वर्ष 2020- 21लॉकडाउन में भी व 2021-22 में भी अधिकतर छात्र/ छात्राओं को अब तक नहीं मिला छात्रवृत्ति

लॉकडाउन से अब तक छात्रवृत्ति न मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई अधर में

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

लॉक डाउन की मार पूरा देश झेल रहा था। सारा रोजी रोजगार ठप हो चुका था। यह किसी से छिपा नहीं है। पूरे देश में शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया था । इस वजह से पूरे देश में सबसे अधिक किसी का नुकसान हुआ है वह पढ़ने वाले बच्चो का हुआ है, लॉकडाउन की वजह से शिक्षण संस्थानों को बंद करके जान है तो जहान है का उदाहरण प्रस्तुत किया गया, सही भी रहा। बंदी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई मात्र खानापूर्ति था यह भी किसी से छुपा नहीं है, जब विद्यालय खुला तो पढ़ाई बाद में होगी सबसे पहले तथा कथित विद्यालय निर्धारित शुल्क से भी अधिक बढ़ाकर शुल्क वसूलने का कार्य शुरू करके छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों में मानसिक पीड़ा पहुंचाने का घृणित कार्य किया। वहीं कुछ ऐसे भी विद्यालय रहे हैं जो लॉकडाउन का पूरा का पूरा, कुछ ने आधा फीस माफ करके समाज के सभी लोगों को सार्वजनिक रूप से राहत पहुंचाने भी कार्य किया है। फीस माफ करने वाले प्रबंधकों का पूरा देश आभार व्यक्त किया था।

लॉकडाउन के दौरान वर्ष 2020 से 21 और 2021-22 में अधिकतर छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुआ। जिससे अभिभावकों के ऊपर आर्थिक अधिभार पड़ा। इसी तरह जब वर्ष 2021- 22, में अधिकतर छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त न होने पर Up18 NEWS की टीम ने 25 मार्च 2022 को समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव से संपर्क किया। तो श्री यादव द्वारा बताया गया कि हमारे यहां से कुछ भी पेंडिंग नहीं है, चुनाव की वजह से छात्रवृत्ति का कार्य अधूरा पड़ा हुआ था जो हमारे कार्यालय से 19 मार्च 2022 को ही सारे रिकॉर्डो का सत्यापन कराकर शासन को अग्रसारित किया जा चुका है। जो मार्च व अप्रैल के अंत तक सभी स्कूलों के बच्चों का छात्रवृत्ति आ जाएगा। इस संबंध में अभिभावक इसलिए काफी चिंतित हैं कि जिनके बच्चे पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग आईटीआई व अन्य पढ़ाई कर रहे हैं ।उनके सामने आर्थिक तंगी चारों तरफ से घेरे खड़ी है ।

छात्रवृत्ति न मिलने की स्थिति में आधे से अधिक बच्चों की पढ़ाई बंद होने की कगार पर है। ऐसी स्थिति में जनपद के बच्चों में एक आस की किरण जगी है कि सौभाग्य बस समाज कल्याण विभाग भी जिले के खाते में ही आया है। इस कारण जनपद वासियों की समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़़ से काफी उम्मीद जगी है। कि अब कम से कम वर्ष 2021-22 का छात्रवृत्ति शासन स्तर से सभी छात्र/ छात्राओं को प्राप्त हो जाएगा। क्योंकि समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव जी द्वारा स्पष्ट किया जा चुका हैं कि छात्रवृत्ति यदि छात्रों को नहीं मिलता है इसके लिए पूरी तरह शासन जिम्मेदार होगा। हमारे अस्तर से सारी कार्यवाही पूर्ण किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में की समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़़ की अब विशेष जिम्मेदारी बन जाती है कि वे समाज कल्याण मंत्री बनने के बाद जिले में प्रथम आगमन हुआ है। इसलिए इस अवसर पर जिले में प्रथम आगमन पर सभी बच्चों को छात्रवृत्ति का तोहफा अवश्य प्रदान किया जाय।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir