त्रिवेणी एक्सप्रेस को चलाने की आइपीएफ ने की मांग,
मुख्य महाप्रबंधक रेलवे को भेजा पत्रक
सोनभद्र। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की तरफ से रेणुकूट, मुरधवा, पिपरी और चोपन समेत जनपद की आम जनता के हित को देखते हुए जनहित में मुख्य महाप्रबंधक रेलवे के नाम सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त पत्रक रेलवे स्टेशन अधीक्षक रेणुकूट के माध्यम से भेजा गया। पत्रक में सोनभद्र की लाइफ लाइन त्रिवेणी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों के तत्काल संचालन की मांग की गई है। कहा गया कि देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में से एक सोनभद्र जिले में ऐसे ही बेहद कम ट्रेनों का संचालन होता है। बरवाडीह, रेनूकूट होकर टनकपुर व शक्ति नगर, सिंगरौली से टनकपुर और त्रिवेणी एक्सप्रेस जो इस जनपद की लाइफ़ लाइन है, इसी ट्रेन से यहाँ के निवासी राजधानी लखनऊ तक जाते हैं। यही नहीं चोपन बरवाडीह सवारी गाड़ी भी बंद है। पत्रक में कहा गया है कि ट्रेनों के संचालन बंद होने से आम आदमी को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में तत्काल प्रभाव से त्रिवेणी एक्सप्रेस व अन्य सवारी ट्रेनों को संचालित करने की जनहित मेंआदेशित करे। पत्रक में मुख्य रूप से कृपाशंकर पनिका जिला संयोजक आइपीएफ, कामरेड मारी ,मोहम्मद नौशाद, ठेका मजदूर यूनियन ,राजेंद्र प्रसाद जिला अध्यक्ष मजदूर किसान मंच, राजेंद्र बैठा ,अजीत मिश्रा, सद्दाम खान, हिमांशु यादव, मोहम्मद अख्तर अली ,बादल अंसारी ,रामकरण पनिका समेत सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर हैं।