वाराणसी चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उमरहां में गांव के बाहर निजी पम्पसेट से सिंचाई के लिए ग्रामसभा के चार लाख रुपये खर्च कर दिये गये। इस बाबत ग्राम प्रधान उमरहां उदल पटेल का कहना है कि चकरोड पर मिट्टी डाली जा रही थी। भविष्य को देखते हुए उस पर श्रीराम पटेल के पम्पिंग सेट से सुखराज के खेत से होते हुए दीनदयाल के खेत तक 2,36237 रुपये और रामाश्रय के खेत से उदयनाथ के खेत तक 1,63849 रुपये खर्च कर भूमिगत जल निकासी हेतु पईपलाईन डाली गयी है। वर्तमान में लोग उससे सिंचाई का काम ले रहे हैं।
ग्राम पंचायत सचिव से बात करने की कोशिश की गयी तो वह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे त्यहीं
सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह का कहना है कि एससी, एसटी का कार्य कराया जा सकता है। लेकिन ओबीसी का कार्य नहीं कराया जा सकता। अगर ऐसा कहीं हुआ है कि निजी पम्पसेट से भूमिगत जल निकासी हेतु पाईपलाइन डाली गयी है तो यह गलत है।