कार्यालय पुलिस उपायुक्त काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी।
प्रेस नोट
दिनांक:- 22.07.2022
दिनांक 21.07.2022 को थाना लक्सा पुलिस द्वारा 04 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 11 दो पहिया वाहन बरामद।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों एवं चोरी व वाहन चोरी से सम्बन्धित विवेचना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी श्री अनिल कुमार साहू की टीम द्वारा दिनांक 21.07.2022 को कुल 04 नफर शातिर वाहन चोरों को लालकुटी, थाना लक्सा से समय करीब 19.27 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न स्थानों से 11 अदद दोपहिया वाहन बरामद किया गया। उक्त वाहन चोर चोरी के वाहनों को अपनी जरूरतें व शानों शौकत को पूरा करने के लिए औने पौने दामों में बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों व बाल अपचारी के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण: – दिनांक 21.07.2022 को थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार साहू को मुखबिर खास से सूचना मिली की 04 संदिग्ध व्यक्ति 02 अलग अलग स्कुटी पर बैठकर लालकुटी के पास आये हैं तथा उनको बेचने की फिराक में हैं, इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष द्वारा दो टीम बनायी गयी। पहली टीम को स्वयं लीड करते हुए रेवड़ी तालाब तिराहे से होते हुए लालकुटी की तरफ तथा दूसरी टीम को चौकी प्रभारी जयन्त कुमार दूबे को मय हमराहीगण के साथ गुरुबाग तिराहा होते हुए लालकुटी से पहले पहुँचे जहाँ। मुखबिरान खास के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की ओर इशारा करने पर थानाध्यक्ष लक्सा द्वारा एकबारगी दबिश देने हेतु संकेत दिया गया जिसपर दोनो पुलिस पार्टी द्वारा एक बारगी दबिश व घेर घार कर उक्त संदिग्ध 4 व्यक्तियों को मौके पर चोरी की दो सफेद स्कुटी के साथ लालकुटी के पास समय 19.27 बजे पकड़ लिया गया। उक्त स्कुटी के सम्बन्ध में पकड़े गये व्यक्तियो से पूछताछ किया गया तो बताये की साहब हम चारो लोग मिलकर कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी करते हैं तथा जगह-जगह पर गाड़ियों को रखते हैं तथा ग्राहक ढूंढ कर जितना दाम मिलता है उतने ही दाम में बेच लेते हैं तथा पैसों को आपस में बांट कर अपनी शान शौकत व जरूरतें पूरी करते हैं। पूछताछ व अभियुक्तगणों की निशांदेही पर कुल 11 दो पहिया वाहन बरामद किया गया। बरामद वाहन में से 04 वाहन थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों व बाल अपचारी के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का विवरण:-
मु0अ0सं0 39/2022 धारा 379,411,414 भा0द0वि0 थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 42/2022 धारा 379,411,414 भा0द0वि0 थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 43/2022 धारा 379,411,414 भा0द0वि0 थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 49/2022 धारा 379,411,414 भा0द0वि0 थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
मु0अ0सं0 52/2022 धारा 41,411,414 भा0द0वि0 थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान:-
21/07/2022 समय 19.27, गिरफ्तारी स्थान लालकुटी, थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण:
1. विकास बिंद उर्फ गोलू बिंद पुत्र चिरंजीव प्रसाद निवासी डी 59/190 शिवपुरवा महमूरगंज गांधी चबूतरा छित्तूपुर थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष
2. अंकित कन्नौजिया उर्फ खली पुत्र राम दरस कन्नौजिया निवासी कलाड़ी वाटिका लान समधारी चाय वाले के बगल थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र लगभग 18 वर्ष
3. विजय कुमार बिंद पुत्र रामबाबू बिंद निवासी डी 63/64–ए-1-बी-1 तुलसीपुर पचपेड़वा थाना सिगरा वाराणसी उम्र लगभग 20 वर्ष व
4. बाल अपचारी उम्र लगभग 16 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
09 अदद स्कुटी व 02 अदद मोटरसइकिल
(1) सफेद रंग की एक्टीवा स्कूटी UP65BP3902 सम्बन्धित मु0अ0सं0 43/2022
(2) सफेद रंग की स्कूटी नंबर प्लेट नहीं है, चेचिस नंबर ME4JF502LETS46833
(3) ब्राउन रंग की एक्टिवा नम्बर प्लेट नही है, जिसका चेचिस नंबर ME4JC448EB8233151
(4) सफेद रंग की एक्टिवा नम्बर प्लेट नहीं है, जिसका चेचिस नं0 ME4JC449LA8121783
(5) नीले रंग एक्टिवा 4G , जिसका चेचिस नंबर 4JF507JH8152526
(6) सफेद रंग की एक्टिवा, जिसका चेचिस नंबर ME4JF501CD8112343
(7) नीले रंग की एक्टिवा बिना नम्बर प्लेट की, चेचिस नमंबर ME4JF493CG8158094 सम्बन्धित मु0अ0सं0 42/2022
(8) सफेद रंग की एक्टिवा बिना नम्बर प्लेट की, चेचिस नंबर ME4JC448JB8498787 सम्बन्धित मु0अ0सं0 39/2022
(9) एक्टिवा जामुनी रंग बिना नम्बर प्लेट की जिसका इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर स्पष्ट नही
(10) ब्लैक रंग की पैशन प्रो को जिसका वाहन संख्या UP65BP2483 सम्बन्धित मु0अ0सं0 49/2022
(11) काले रंग का होंडा यूनीकार्न बिना नम्बर प्लेट की, जिसका चेचिस नंबर MEHKC098J78037646
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम: –
1. थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार साहू, थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 श्री जयन्त कुमार दूबे, चौकी प्रभारी औरंगाबाद, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 श्री राजू कुमार, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
4. उ0नि0 श्री विनीत कुमार गौतम, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
5. उ0नि0 श्री पुष्कर दूबे, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
6. का0 राकेश यादव, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
7. का0 जितेन्द्र यादव, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
8. का0 धीरेन्द्र सिंह, , थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
9. का0 श्यामू, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
10. का0 प्रदीप शर्मा, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी