5 ऑक्सीजन कन्स्टेटर मशीन व 1000 एन 95 मास्क किए भेंट- फुलरटोन इंडिया क्रडिट कम्पनी लिमिटेड ओर पिरामल स्वास्थ्य ने कोविड 19 महामारी की द्वितीय लहर में सामाजिक सरोकार व मरीजो को चिकित्सा संस्थानों में सुविधा दिलाने के लिए 5 ऑक्सीजन कन्स्टेटर मशीन व 1000 N-95 मास्क विकास खण्ड सेवापुरी में बीडीओ दिवाकर सिंह ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक, मेडिकल ऑफिसर डॉ देवदत , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार चौहान, फार्मासिस्ट सत्येन्द्र कुमार राई को पिरामल स्वास्थ्य के रोहित शर्मा ने सुपर्द किए ! चिकित्सा संस्थानों में बेहतर सुविधाओं के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक ने 5 ऑक्सीजन कन्स्टेटर व 1000 N-95 मास्क देने पर पिरामल स्वास्थ्य व फुलरटोन इंडिया क्रडिट कम्पनी लिमिटेड का आभार व्यक्त किया ।