Friday, August 29, 2025

सात दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला प्रबंधकीय लेखांकन का हुआ समापन

सात दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला प्रबंधकीय लेखांकन का हुआ समापन

ओबरा(सोनभद्र)।नगर के राजकीय महाविद्यालय ओबरा तथा भारतीय लेखा परिषद, मिर्जापुर शाखा के परस्पर तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय प्रबंधन लेखांकन वेबिनार का शनिवार की देर सायं समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मानस पाण्डेय डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी एवं भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पूर्व डीजीएम  एवं वर्तमान सीनियर कंसलटेंट,एसोसिएशन आफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया(एम एफ पी)सूर्य कांत शर्मा जी उपस्थित रहे।राजकीय महाविद्यालय ओबरा के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास कुमार के वक्तव्य के बाद समापन समारोह का प्रारम्भ शशांक श्रीवास्तव,रिसर्च स्कॉलर आईआईएम रायपुर ने सभी का स्वागत करके किया।अतिथि गणों का स्वागत स्वयं डॉ विकास ने किया। इसके पश्चात शाशांक ने संचालन कर्ता के रूप में आतिथियों के समक्ष पूरे सात दिनों की रिपोर्ट पढ़ी जिससे कि विगत सात दिनों में प्रबंध की लेखांकन के कुछ मुख्य शीर्षक जैसे सीमांत लागत,सम विच्छेद बिंदु,लाभ मात्रा अनुपात,सीमांत लागतो के आधार पर विभिन्न निर्णय: बनाओ या खरीदो निर्णय, स्थाई रूप से उत्पाद बंद करने का निर्णय,बाजार क्षेत्रों का संवर्धन, वस्तुओं का मूल्य निर्धारण एवं अनुकूलतम विक्रम मिश्रण का निर्धारण,लोचदार बजट तथा प्रमाप लागत पर विस्तार से चर्चा की गयी।अतिथियों को एक सारांश के रूप में सारी बातें बताई गयी। इसके बाद एक एक करके दोनों आतिथियों ने सबके समक्ष अपने आर्शीवचनों को रखा। उन्होंने सभी आयोजकों को इस सफलता आयोजन के लिए बधाई दिया एवं कहा की इस तरह की कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक है तथा अन्य विषयों पर भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन भविष्य में करने के लिए उत्साहवर्धन किया तथा सभी आयोजकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड-19 काल प्रारंभ होने के पश्चात ही इस तरह की ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन राजकीय पीजी कॉलेज लगातार कर रहा है जिससे न केवल इस छोटे से कस्बे की बल्कि यहाँ मौजूद प्रतिभाओ की पहचान और प्रशंसा होती है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने भी इस सफल प्रयास की प्रशंसा एवं सराहना की इसी के साथ उन्होंने निरंतर ऐसे ही प्रेरणादायी कार्यक्रम कराने के लिए आयोजकों को प्रेरित भी किया,तथा कहां की प्रतिभागियों के संख्या से ही समारोह की सफलता का आंकलन किया जा सकता है और इस समारोह में सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही बढ़ चढ़ हिस्सा लिया तथा रोज उपस्थित रहें विगत सात दिनों से चल रहे इस वेबिनार को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का संकल्प आयोजकों की टीम ने लिया है और वे इसे आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम का अंत सह आयोजक डॉक्टर शैलेश द्विवेदी जी के ज्ञान वर्धक शब्दों से हुआ।कार्यक्रम में डॉ मृत्युंजय पाण्डेय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,एनटीपीसी परिसर, शक्तिनगर,दीपक कुमार मिश्रा, राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज वाराणसी,डॉ मेघा अग्रवाल, उत्तराखंड, डॉ आशीष कुमार पांडे,छत्तीसगढ़,डॉ अमित वर्मा, उड़ीसा आदि मौजूद रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir