Friday, August 29, 2025

अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग।

 

सोनभद्र। शुक्र चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बंतरा में गेहूं की फसल में आग लग गई। आज दिनांक 28 मार्च 2021 को अज्ञात कारणों से बंतरा गाँव के 6 किसानों का
गेहूं जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रावर्टसगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बंतरा में कुल 6 किसानों के खड़ी फसल में आग लगने से 6 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया है। किसानों को आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जिन किसानों के गेहूं जले हैं उनके नाम इस प्रकार हैं

 

1- राजेश कुमार प्रजापति पुत्र बाबूनंदन एक बीघा,
2- विजय कुमार प्रजापति पुत्र स्वर्गीय बाबूनंदन एक बीघा,
3- संधारी देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूनंदन एक बीघा,
4- लक्षन पुत्र शिवमूरत दस बीस्सा,
5- राजू पुत्र विजयी सिंह एक बीघा व
6- विभूति नारायण पुत्र शिवमूरत डेढ़ बीघा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir