चीराईगाव,: जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लाक के ए डी ओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सरैंयां नम्बर एक के ग्राम प्रधान रामफेर व ग्राम पंचायत सचिव कमलेश बहादुर गौड़ पर जांच टीम की ओर से विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन के दुरुपयोग की पुष्टि होने पर 1108696 (ग्यारह लाख आठ हजार छ सौ छानबे) रुपए की रिकवरी की नोटिस जारी किया ।
उल्लेखनीय है सरैंयां नम्बर एक निवासी फागू व संजय कुमार ने ग्राम पंचायत में वर्ष 2015 से 2022 तक शासन से प्राप्त धन के सापेक्ष कराये गये विकास कार्यों में भारी अनियमितता कर गमन करने की शिकायत जिलाधिकारी को दी गई। डीएम के निर्देश पर सहायक बचत निदेशक वाराणसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई।शिकायती पत्र में कुल सात बिन्दुओं पर जांच की गई जिसमें कुछ अधूरे काम को पूरा दिखा कर जहां पूरा पैसा निकाल लिया गया है वहीं कुछ बिना कराये गये कार्यों को भी पूर्ण दिखा कर बैंक खाते से पूरा धन निकालने की पुष्टि जांच में हुई।
जांच अधिकारियों की जांच से सन्तुष्ट होकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ग्राम प्रधान व सचिव को शासकीय धन के गमन का दोषी मानते हुए ग्यारह लाख आठ हजार छ सौ छानबे रुपए की रिकवरी करने का निर्देश दिया है । इसमें ग्राम प्रधान व सचिव से आधी आधी धनराशि जमा करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम प्रधान रामफेर ही पूर्व में भी ग्राम प्रधान रहे हैं कार्य भी इन्हीं लोगों की ओर से कराने का अभिलेख प्रस्तुत किया गया था इस लिए रिकवरी भी इन्हीं लोगों से की जायेगी।