हिंदू युवा शक्ति ने द कश्मीर फाइल देखकर जय श्री राम के नारे लगा कर JHV का किया आभार व्यक्त
वाराणसी के छावनी परिषर कैंटोमेंट में स्थित JHV सिनेमा घर में मंगलवार की शाम द कश्मीर फाइल फिल्म स्क्रीनिंग की गई। शो देखने पहुंचे हिंदू युवा शक्ति के लोगो में फिल्म को लेकर उत्साह व जोश देखने लायक था। फिल्म के शो के दौरान जमकर हिंदू युवा शक्ति के लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाए और पुष्प वर्षा कर भावनाओं का इजहार किया। थिएटर के अंदर व बाहर लगे फिल्म के पोस्टर के साथ हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जमकर सेल्फी ली।
आपको बता दें कि कश्मीरी हिंदुओ के पलायन के विषय को फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म द कश्मीर फाइल को लेकर पिछले 4 दिनों से हिंदू युवा शक्ति लगातार सिनेमाघरों में लगाने की मुहिम चला रहे थे। इसको लेकर सोशल साइट्स पर अपना कैम्पेन चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को फिल्म देखने को प्रेरित किया जा रहा था। हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने द कश्मीर फाइल देखने गए दर्शकों और सिनेमाघर समिति का आभार प्रकट किया।
इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित
इस दौरान केंद्रीय कार्यालय संरक्षक प्रवीन दुबे हिंदू , जिला प्रभारी ओपी चौधरी , जिला संरक्षक आरके पाठक ,ताड़क सिंह , महानगर अध्यक्ष रजनीश सरोज , सूर्यकांत शर्मा ,विकास सिंह , अनुज दुबे समेत इत्यादि हिंदू युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।