Friday, August 29, 2025

एडीएम ने दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना प्रचार वाहन को

वाराणसी। भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित संस्था सीएससी ई गवर्नेस सर्विसेज इंडिया द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत दो प्रचार वाहन को योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से रवाना किया गया। इसके साथ लगभग सैकड़ो की तादाद में आए सीएससी संचालकों को इस योजना के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 2 प्रचार वाहन को अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) वाराणसी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन द्वारा पोस्टर,

बैनर एवं एल ई डी के माध्यम से योजना के संबंधित सभी जानकारी को बताते हुए जागरूक भी किया जाएगा। इसके उपरांत जनपद के सभी जनसेवा केंद्र सी एस सी संचालकों एवं सी एस सी जिला प्रबंधक के साथ मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के प्रचार प्रसार एवं योजना में आवेदन कराने हेतु उपायुक्त उद्योग, वाराणसी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, वाराणसी में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सी एस सी केंद्र संचालकों को पी०पी०टी० के माध्यम से योजना की पात्रता, आवेदन प्रकिया, मिलने वाले लाभ (5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण) आदि की जानकारी दी गयी।

साथ ही योजना के प्रचार प्रसार हेतु सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई, सत्र का संचालन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, वाराणसी के अधिकारियों द्वारा किया गया। सीएससी जिला प्रबंधक सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालने के साथ ही साथ सीएससी संचालकों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, जनपद के 200 से ज्यादा प्रमुख सी एस सी संचालक उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir