ज्योति पुन्ज महिला मंडल में “मेरे हम सफर ” सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
अनपरा (सोनभद्र)
परियोजना में मेरे हमसफर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ई. आर .सी. श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें लघुनाटिका , चित्रहार एवं ग्रुप डान्स से परिपूर्ण रंगमंच सुसज्जित था । प्रोग्राम में जीएम ,ई . प्रतुलगुप्ता , ई.राधेमोहन ,ई.जे.पी.कटियार , ई.आर.के.अग्रवाल ,ई .अजय कुमार एवं उपाध्यक्षा श्रीमती भारती गुप्ता ,आभा झा ,सुमन कटियार ,आभा कटियार ,नूतन अग्रवाल, उप सचिव ममता शंकर, निर्देशिका चारु स्मिता , विनीता शुक्ला ,रूबी सिंह , विभूति निगम आप आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिलाषा यादव ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों ने सराहनीय योगदान दिया।अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापम अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla