मंडल रेल चिकित्सालय में लगा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट
500 लीटर प्रति मिनट मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई करने की क्षमता
चन्दौली ब्यूरो /डीडीयू नगर,मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल(डीडीयू मंडल) कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावित स्थिति से निपटने हेतु तैयारी सहित रेलकर्मियों को उत्तम चिकित्सा व्यवस्था व सुविधाएं मुहैया कराने हेतु निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में कोविड के इलाज में अति महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर होने हेतु डीडीयू जंक्शन के लोको कॉलोनी स्थित मंडल रेल चिकित्सालय में एक मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जो दिनांक 15.09.2021 से कमीशन होकर कार्य करने लगा है। मंडल रेल चिकित्सालय में लगा पीएसए टेक्नोलॉजी आधारित यह ऑक्सीजन प्लांट गैर सरकारी संस्था यूनाइटेड वे ऑफ इंडिया (NGO-United Way of India), मुम्बई द्वारा प्रायोजित है एवं दिवा एन्विटेक प्राइवेट लिमिटेड (M/S Diva Envitec Pvt. Ltd.) मुम्बई द्वारा स्थापित किया गया है। ये ऑक्सिजन प्लांट आधुनिकतम टेक्नोलॉजी पर आधारित है एवं 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से ऑक्सीजन सप्लाई करेगा जिससे 100 बेड के मरीजों तक ऑक्सीजन सप्लाई पहुंचाई जा सकेगी। इस ऑक्सीजन प्लांट के लगने के साथ मंडल रेल चिकित्सालय में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भरता हो जाने से मरीजों के इलाज में काफी सुविधा होगी।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट