- महुआंव पाण्डेय में शिवालय निर्माण का हुआ शुभारंभ
घोरावल सोनभद्र
जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव में शिव मंदिर के निर्माण हेतु बुधवार को पूजन कर शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि बहुत लम्बे समय से इस मंदिर बनने के लिए लोग लालायित थे। इस कार्यक्रम के अगुवा मिथिलेश कुमार पाण्डेय हैं, जिनके संरक्षण में मंदिर निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आचार्य पंडित हरि राम मिश्र व राम जी पाठक द्वारा विधि विधान से पूजन कराए। तथा यजमान के रूप में मिथिलेश कुमार पाण्डेय अपनी पत्नी के साथ बने। श्री पाण्डेय ने पूरे विधि विधान से सभी पूजन का कार्य किया गया। इसके बाद उपस्थित गणमान्य लोगों के साथ यजमान आचार्य के साथ बुनियाद तैयार कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कृष्ण धर द्विवेदी, राम जी धर द्विवेदी, राम जी तिवारी,संगम धर द्विवेदी, गोविन्द धर द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Up18news se Ram Anuj Dhar Dwivedi ki report