*कार की टक्कर से पूर्व ग्राम प्रधान की हुई मौत*
रोहनिया- अखरी चौराहे के बगल में आर्यन स्कूल के पास शुक्रवार की सुबह में हाइवे सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आने से अखरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान 45 वर्षीय रामजी हरिजन नामक साइकिल सवार की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अखरी निवासी 45 वर्षीय रामजी हरिजन साइकिल से चाय पीने जा रहे थे अखरी बाईपास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक गांव के ही एक ईट भट्टे पर मुंशी का काम करते थे।मृतक को दो लड़के हैं।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।