Friday, August 29, 2025

अचानक घर में लगी आग हजारों का सामान जलकर राख

अचानक घर में लगी आग हजारों का सामान जलकर राख
करमा/सोनभद्र( आर पी पटेल)
करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम धौरहरा में बिनोद यादव पुत्र बचाऊ यादव के भूषे वाले घर में आग लगने से पूरा भूषा जलकर राख हो गया तथा कुछ गृहस्थी का सामान भी जैसे चारपाई बिस्तर आदि भी बताया गया कि बिनोद यादव का घर और भूषौल में कुछ दूरी है लगभग 1 बजे दोपहर आग की लपटें और धुआं देखने पर आसपास के लोग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन प्रयास विफल रहा सब कुछ जलकर नष्ट हो गया विनोद यादव ने बताया कि सबसे ज्यादा चिंता पशुओं की है अब उन्हें क्या खिलाऊंगा आग कैसे लगी खबर लिखे जाने तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir