लव जिहाद, नाम बदलकर करता था इजहार।
*थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म एवं एससी एसटी एक्ट के प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त को मात्र 18 घण्टे मे किया गिरफ्तार~*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
वादी निवासी ओबरा द्वारा थाना ओबरा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि सोनू अंसारी पुत्र शफीक अंसारी निवासी रेलवे कालोनी के पीछे, थाना ओबरा, द्वारा दिनाकं 20.11.22 को रात्रि मे समय लगभग 22.00 बजे मेरे घर मे घुसकर मेरे पुत्री के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कारित किया गया। उपरोक्त दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 233/2022 धारा 376 भादवि व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 यशवीर सिहं द्वारा क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस को विशेष निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में थाना ओबरा पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी कि दौराने दबिश अभियुक्त सोनू अंसारी(24)वर्ष पुत्र शफीक अंसारी, निवासी रेलवे कालोनी के पीछे, थाना ओबरा, को उसके घर के पास से आज 07.15 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र, निरीक्षक अपराध केदारनाथ मौर्य, का0 गौरव यादव, का0 अम्बुज तिवारी, थाना ओबरा थे।