Friday, August 29, 2025

रायबरेली सीट छोड़ सकती हैं सोनिया गांधी, इस लोकसभा क्षेत्र से लड़ाने के लिए पास हुआ प्रस्ताव

M.D Rafik khan

लोकसभा इलेक्शन 2024: सोनिया गांधी साल 2004 से यूपी की रायबरेली सीट से सांसद हैं. इस सीट पर करीब 66 साल से कांग्रेस का कब्जा है.

लोकसभा इलेक्शन 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी के बीच तेलंगाना कांग्रेस ने सोनिया गांधी को लेकर प्रस्ताव पारित किया है. पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर प्रस्ताव पारित किया है कि वो तेलंगाना से चुनाव लड़ें. इसके बाद माना जा रहा है कि सोनिया गांधी रायबरेली की सीट छोड़ सकती हैं.

अटकलें लगाई जा रही है कि सोनिया गांधी तेलंगाना के मेडक सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. इस सीट से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी इलेक्शन लड़ चुकी है. कांग्रेस नेता मधु याक्षी गौड़ ने कहा कि हमने प्रस्ताव पारित किया है कि सोनिया गांधी तेलंगाना से चुनाव लड़ें. उनके लड़ने से पूरे दक्षिण भारत में पार्टी को फायदा होगा.

 

रायबरेली सीट से कौन जीतता रहा है?

सोनिया गांधी फिलहाल रायबरेली से सांसद हैं. रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. सोनिया बीते चार चुनाव में यहां से जीतती रही हैं. उनको हर चुनाव में यहां 50 फीसद से ज्यादा वोट मिले हैं. ये सीट ऐतिहासिक तौर पर कांग्रेस के पास ही रही है.

देश में अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव में 3 चुनाव छोड़ दें तो ये सीट हर बार कांग्रेस के पास रही है. देश के 72 साल के चुनावी इतिहास में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट 66 साल तक कांग्रेस के पास रही है.

 

रायबरेली से कौन लड़ेगा?

तेलंगाना कांग्रेस के प्रस्ताव को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि रायबरेली सीट सोनिया गांधी छोड़ देगी तो यहां से कौन चुनावी मैदान में उतेरगा?

Edited  By Rafik khan

04/01/2024। 08:36 PM (IST)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir