Friday, August 29, 2025

खाद्यान विभाग में वितरण किया जाएगा फ्री के थैला और फ्री में वितरण करने की थैली मगर कोटेदारों से वसूले जा रहे हैं ₹200

खाद्यान विभाग में वितरण किया जाएगा फ्री के थैला और फ्री में वितरण करने की थैली कोटेदारों से वसूले जा रहे हैं ₹200 सरकार की तरफ से फ्री में मिलने वाली झोला मगर कोटेदार अध्यक्ष गिरीश ने प्रत्येक कोटेदारों से वसूले जा रहे हैं अवैध वसूली

सरकार की तरफ से झोला फ्री में आ रहा है बांटना भी फ्री में है मगर कोटेदारों से वसूले जा रहे हैं

पूछने पर कहां जा रहा है कि पल्लेदारी और ट्रांसपोर्टिंग का भाड़ा के नाम से उसे लिया जा रहा है कोटेदारों का कहना है कि सब कुछ फ्री में देना है और बांटना भी फ्री में है तो हम यह पैसे किस बात का दिया गया हैं

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir