Friday, August 29, 2025

दो बजे रात्रि को जंगल में भैंस चराने गया बुजुर्ग हुआ लापता,

दो बजे रात्रि को जंगल में भैंस चराने गया बुजुर्ग हुआ लापता,

रायपुर सोनभद्र (Santesvar singh)

परिजनों ने स्थानीय थाना रायपुर में लापता होने रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस तलाश में जुटी,

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र रायपुर के अन्तर्गत ग्राम तेनुआ निवासी रघुनाथ यादव पुत्र बलदेव यादव उम्र 57 वर्ष समय लगभग दो बजे रात्रि को अपनी भैंसों को लेकर स्थानीय जंगल में चराने के लिए ले गया। जब ज्यादा समय हो गया रघुनाथ घर वापस नहीं आए तो परिजनों को चिंता होने लगी यह बात धीरे धीरे पुरे गांव में फैल गई और लोग लापता बुजुर्ग ज की तलाश करना शुरू कर दिए पर कहीं कोई अता पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी लिखित सूचना थाना रायपुर को दी पुलिस प्रशासन अपने तरीके से खोज बिन शुरू कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

इस संबंध में जितनी मुहे उतनी बातें किसी का कहना है की पुरानी आपसी विवाद की वजह से किसी ने रघुनाथ का अपहरण कर लिया है। तो और ग्रामीण दबी जुबान अनेक प्रकार क की चर्चा कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन रात्रि में ही भैंसों को लेकर जंगल में चले जाते थे और भैंसो को जंगल में छोड़कर घर वापस चले आते थे पर क्या अनहोनी हुई होगी इस चिंता से परिजनों का बूरा हाल है। जंगली जानवरों का भी खतरा हो सकता है

समाचार लिखे जाने तक लापता बुजुर्ग की खोज बिन जारी है अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir