सेहुआ ग्राम सभा में किए गए मार-पीट में हुई हत्या में नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से कुल्हाड़ी, राड व लाठी डंडा बरामद-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
शुक्रवार को रात्रि लगभग 10 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेहुआ में दो पक्षों में मार-पीट के दौरान राजकुमार पुत्र रामनेरश निवासी सेहुआ, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र की मृत्यु हो गयी थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में पर प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0-470/2022 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में घटना में संलिप्त विपक्षियों को उनके घर से सभी अभियुक्तों में क्रमशः1. अम्बिका हरिजन पुत्र मक्खन 2. मनोज हरिजन पुत्र बच्चा 3. सनोज पुत्र बच्चा 4. बच्चा पुत्र माले 5. मुन्नी देवी पत्नी माले समस्त निवासीगण ग्राम सेहुआ, थाना रॉबर्ट्सगंज, को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद टंगारी(कुल्हाड़ी), 01 अदद लोहे का राड, व 03 अदद लाठी बरामद कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार के दौरान
1. प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी योगेश कुमार तिवारी, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी रमेश गोंड़, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. महिला आरक्षी लवली सिंह, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️