चिरईगांव (वाराणसी):
ढाब क्षेत्र के रामचंदीपुर गांव में गंगा नदी किनारे हो रहे अवैध मिट्टी खनन की शिकायत करने वाले कपिल देव यादव को धमकाने और प्रताड़ित करने के मामले में प्रशासन ने तत्परता दिखाई है। बुधवार शाम एसडीएम सदर, एसीपी सारनाथ, खान निरीक्षक सहित अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली।
शिकायतकर्ता कपिल देव यादव ने अधिकारियों के समक्ष बताया कि अवैध खनन का विरोध करने पर कुछ लोगों द्वारा उन्हें धमकाया और प्रताड़ित किया गया। इस संबंध में उन्होंने लिखित बयान भी दिया, जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसीपी सारनाथ विजय सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया और कपिल देव का बयान दर्ज कर लिया गया है। वहीं, थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि ढाब क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन प्रशासनिक सख्ती के बाद अब कार्रवाई की उम्मीद जगी है!