ग्राम पंचायत करनाडाड़ी छावनी नेशनल हाईवे पर रविवार को श्री बेलवा बीर बाबा (तुल्ला बाबा) का वार्षिक विशाल श्रृंगार व कीर्तन तथा सोमवार को विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
रिपोर्ट:- शुभम UP 18 NEWS द ट्रू मिरर अखबार
वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करनाडाड़ी छावनी नेशनल हाईवे पर रविवार को श्री बेलवा बीर बाबा (तुल्ला बाबा) का वार्षिक विशाल श्रृंगार व कीर्तन का भव्य आयोजन हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाबा का विशाल श्रृंगार हरिकीर्तन व भंडारा जन सहयोग से किया जाता है,हरिकीर्तन शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक चला,हरिकीर्तन समापन के बाद भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सोमवार शाम को किया जायेगा।
विसाल भंडारे में लगी टीम में युवा मंच अहम भूमिका निभा रहे है युवा मंच करनाडांडी (छावनी)
अध्यक्ष : नागेंद्र पटेल
उपाध्यक्ष : वेद प्रकाश पटेल
सचिव : राजू पटेल
कोषाध्यक्ष : रोहन पटेल
संगरक्षक : हंसराज पटेल व सुनील पटेल
व समस्त ग्रामवासी के सहयोग से विशाल भंडारे को नियोजित प्रक्रिया से संचालित किया जाता है।
नेशनल हाईवे के बीचों बीच बने बेलवा बीर बाबा का मंदिर इलेक्ट्रिक झालरों व दुधिया रोशनी से जगमगाता रहा जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा श्रद्धालु सेल्फी लेते नजर आए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोहनिया पुलिस भी चक्रमण करती नजर आई ।
तथा वेदान्त म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से कलाकार सिंगर वेदांत सिंह किशन ,आनंद मिश्रा, की बोर्ड पर गुड्डू सिंह अनुग्रह , ढोलक अश्वनी कुमार ,सतीश कुमार राय ,प्रदीप मिश्रा भजन व जागरण कर श्रद्धालुओं ने पूरी रात हरिकीर्तन का रसपान किया।
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार पटेल,रमेश कुमार पटेल उर्फ बबलू,ओमकार पटेल,अजय उर्फ अंगद,अनिल इत्यादि लोग रहे।