Friday, August 29, 2025

बलिया के एक और जेल अफसर पर गिरी गाज, बढ़ी औरों की धड़कन

बलिया के एक और जेल अफसर पर गिरी गाज, बढ़ी औरों की धड़कन

बलिया। जिला कारागार में पिछले दिनों हुए बवाल को लेकर शासन की कार्रवाई जारी है। जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा के बाद शासन ने जेलर अंजनी गुप्ता को निलंबित कर दिया है। जेलर अंजनी गुप्ता एक अगस्त से ही छुट्टी पर चल रहे थे। उन्हें कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबद्ध किया गया है। अभी कुछ और अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिरने की सुगबुगाहट है।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों जेल में मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी तथा बवाल को लेकर डीआइजी कारागार गोरखपुर-वाराणसी क्षेत्र एके सिंह ने जांच की थी। उन्होंने रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा के निलंबन व अन्य की संस्तुति का आदेश जारी किया था। गुरुवार को जेलर अंजनी गुप्ता का भी निलंबन आदेश आ गया। इससे औरों की भी धड़कन बढ़ गयी है।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir