Friday, August 29, 2025

नगवां ब्लॉक प्रमुख ने किया सोमा गांव का दौरा,

नगवां ब्लॉक प्रमुख ने किया सोमा गांव का दौरा,

रायपुर सोनभद्र ( संतेश्चर सिंह)

पिछले हप्ते एक बालिग सहित तीन ने भैसा खोह दरी में कूद कर कर ली थी आत्महत्या,
सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बसा है सोमा ग्राम नेटवर्क की रहती है समस्या,

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगत दिनों सौतेली मां के प्रताड़ना से परेशान होकर कृष्ण उम्र लगभग 19 वर्ष भाई चंदन उम्र 5 वर्ष तथा उजाला उम्र 4 ने भैसा खोह दरी में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
इस घटना से पूरे नगवा ब्लाक लोग काफी दुखी हुए थे।
ब्लॉक प्रमुख नगवां ने आज सोमा ग्राम का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किए तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर श्री सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सोमा गाव नगवा ब्लाक के अंतिम क्षोर में बसा है। इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए सभी गार्जियन को अपने बच्चों का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।
इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir