Friday, August 29, 2025

विश्व महावारी दिवस महावारी है,महिला की शान,नही करे इसका अपमान

विश्व महावारी दिवस
महावारी है,महिला की शान,नही करे इसका अपमान
रोहनिया, काशी विद्यापीठ
आज दिनांक 28 मई 2022 को विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर लोक चेतना समिति कार्यालय गोविंदपुर में महावारी स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ज्ञातव्य हो कि लोक चेतना समिति पंचायत, मनरेगा,महिला ,किशोरी,शिक्षा व स्वास्थ्य पर चिरईगांव, चोलापुर,काशी विद्यापीठ व जौनपुर के केराकत ब्लॉक में जन जागरूकता व लोगो को संविधान में मिले अधिकारों के प्रति संगठित होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित करने का काम करती है।वक्ताओं द्वारा किशोरियों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व महावारी दिवस है जो पूरे विश्व मे महावारी व स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है,उक्त अवसर पर हम महावारी को लेकर समाज मे फैली भ्रांतियां, अंधविश्वास,और इसके अनदेखी से स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रभाव पर हम चर्चा करेंगे । तत्पश्चात शर्मिला जी द्वारा मासिक चक्र,महिला शरीर,पीरियड,स्वास्थ्य, सफाई,और इससे जुड़े मिथ्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों द्वारा पीरियड के दौरान होने वाले भेद भाव को साझा करते हुए बताया गया कि इस दौरान उनके ऊपर विभिन्न प्रकार के सामाजिक व धार्मिक रोक-टोक व पाबंदी लगाई जाती है।प्रियंका जी द्वारा संबोधित करते हुए हम घर मे भी इस मुद्दे पर बात नही कर पाते है तो बाहर क्या कर पाएंगे,हमे जरूरत है इस मुद्दे पर खुलकर बात करने की माहवारी का खून अपवित्र नही बल्कि पवित्र है यह हमें समझना होगा और औरो को भी समझाना होगा,जिस खून से जीवन मिलता हो वह अपवित्र कैसे हो सकता है ,और जो माहवारी के नाम पर जो पाबंदी हमारे ऊपर लगाई गई है उसका विरोध करना होगा,हमे इस दौरान साफ -सफाई व स्वच्छता की जरूरत होती है इसका हमे ध्यान रखना है।और यदि माहवारी संबंधित कोई गड़बड़ी हो तो हम तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें,पैड बैंक के आवश्यकता पर चर्चा कर समझ बनाई गई । तत्पश्चात कार्यालय से रोहनिया बाजार तक रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न प्रकार के नारों जैसे माहवारी की जानकारी बदलेगी दुनिया सारी,शर्म नही सम्मान है औरत की पहचान है, चुप्पी तोड़ो इत्यादि नारे लगा रही थी। कार्यक्रम में मड़ाव,खुलासपुर, नरउर,घाटमपुर समेत 10 ग्राम पंचायत से दर्जनों महिला, किशोरियों की भागीदारी रही व लोक चेतना समिति से प्रशिक्षक के रूप में शर्मिला,प्रियंका, साथी कन्हैया व लोक चेतना समिति जिला समन्वयक सुजीत जी की भागीदारी रही।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir