जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता खूब भा रही खिलाड़ियों को,
घोरावल सोनभद्र-
राम अनुज धर द्विवेदी
जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआव पांडेय में चल रहे जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में दिन रविवार को पहला मुकाबला पठकागाव और नौडीहा के बीच खेला गया। नौडीहा ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला किया। पाठकागाव ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 77 रन बनाये और 5 रनों से जीत दर्ज की ।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक पाठक रहे। दूसरा मैच मड़िहान और नौगांव के बीच खेला गया जिसमें नौगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए जिसके जवाब में मड़िहान ने 4 ओवर शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रवि पाठक रहे।तीसरा मुकाबला रघुनाथ पुर और बरिया के बीच खेला गया। जिसमें बरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 41 रन बनाये। जिसके जवाब में रघुनाथ पुर 2 ओवर शेष रहते मैच को जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुकेश रहे ।इस मैच का आयोजन युवा समाज सेवी प्रखर वक्ता चंद्र शेखर पांडेय के द्वारा कराया जा रहा है। इस मौके पर अजय द्विवेदी दीपक शर्मा प्रदीप तिवारी अभिषेक द्विवेदी निखिल द्विवेदी गुड्डू जैसवाल जितेंद्र रामकेश कुशवाहा नीरज प्रदीप दिलीप बब्बल आदि मौजूद रहे।