सह भोज में आए सभी वर्ग के लोग
–याद किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर
सोनभद्र । भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के अवसर पर चुर्क मंडल के तरावा बूथ पर श्रद्धांजलि सभा तथा दलित सह भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी वर्गों एवं जाति धर्म के लोगों ने सह भोज में प्रतिभाग कर बाबा साहब के सामाजिक समरसता का जीता जागता नमूना पेश किया। साथ ही साथ चतरा बूथ पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । ग्राम तरावा में सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि अंबेडकर जी गरीबों और दलितों के मसीहा थे। अच्छे परिवार में पैदा होने के बावजूद बाबा साहब का जीवन सदैव गरीबों, दलितों और शोषित व्यक्तियों को समर्पित रहा है। बाबा साहब ने भारत के संविधान की रचना में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने समाज में समरस समाज की स्थापना का सुझाव दिया । उन्होंने समाज से अस्पृश्यता समाप्त करने व भाईचारा स्थापित करने का प्रयास किया । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर देश के शोषित वंचित व गरीब समाज के विकास का कार्य किया जा रहा है ।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, अभिषेक सिंह चंदेल एवं मंडल अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने देश को महत्वपूर्ण संविधान दिया है , जिसके आधार पर आज देश व सरकार का संचालन हो रहा है तथा भारत की सरकार उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रही है। साथ-साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही है । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अरविंद पांडेय ,सुभाष पाठक, मनीष पटेल, महेश पासवान, अजय पांडेय, धनंजय देव, उमेश देव, उमा देव, नंद किशोर भारती ,कन्हैया भारती, भुवनेश्वर ,शारदा राम सिंह, आदित्य नारायण रामप्यारे, राजेश, लल्लू सिंह, रामसनेही पासवान, मुन्ना हरिजन, सर्वेश, विकास, रामजीवन, छोटई, मगन, रविंद्र देव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report