स्वतंत्रता स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी की मनाई गई पुण्य तिथि
सोनभद्र
संग्राम सेनानी मंगल वियार जी के पुण्य तिथि पर घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य ने ओदार चौराहे पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मारक द्वार का भूमिपूजन किया गया। और ग्राम कुसुह्मां में स्थापित स्मारक पर 73वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित की सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए गए। इस अवसर पर, लाल जी तिवारी जी, नरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, सीता राम वियार ,गुलाब पटेल,राम जी पाल, दीपक यादव, जामवंत मौर्य, मोहित लाल वियार, अमृता वियार, अर्चना वियार, आभार प्रकट गुलाब वियार ने किया, संचालन मोहन लाल वियार ने किया!
Up18news se chandramohan Shukla ki report