Friday, August 29, 2025

शनिवार की रात हुई बीज के दुकान में चोरी का करमा पुलिस ने किया खुलासा

शनिवार की रात हुई बीज के दुकान में चोरी का करमा पुलिस ने किया खुलासा
चौकीदार ही निकला चोरों का सरगना, चार गिरफ्तार ,माल भी बरामद।
करमा/सोनभद्र(बी एन यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के भरुहा माइनर स्थित अवधेश कुमार यादव के बीज की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के डिलाही गांव के चौकीदार सहित चार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया । चोरी को चुनौती मानकर चल रही थाना पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर चोरी गये सामान का बंटवारा करते डाँक्टर राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय डिलाही के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए चारों चोरों मे डिलाही गांव का चौकीदार इमरान पुत्र सोबराती, उपेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रवीण मौर्य निवासी पांपी करकी थाना करमा,राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी ख़ैराही थाना करमा तथा आकाश पुत्र राम सखी मौर्य निवासी पांपी करकी थाना करमा शामिल हैं ।
चोरी की घटना के बाद थाना पुलिस चोरों के फिराक में थी।थाने के एस एस आई विनोद कुमार यादव ने मुखबिरों का जाल फैलाया और सराहनीय कार्यवाही करते हुए चोरी गये सामान के साथ सोमवार को सुबह पांच बजे चारों को दबोचने में सफलता प्राप्त की ।
गिरफ्तार करने वाले टीम में एस एस आई बिनोद कुमार यादव के अलावा उपनिरीक्षक शाहिद यादव, हे. का. बिजय शंकर राय, हे. का. ब्रजेश कुमार यादव , हे. का. संजय सिंह यादव, का. गिरिजेश राजपूत, का. रंगीले यादव , सम्मिलित रहे!लगभग 2 लाख का माल भी बरामद हुआ!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir