Friday, August 29, 2025

जड़ेरुआ के ग्रामीणों ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन 

जड़ेरुआ के ग्रामीणों ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन

(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार)

मधुपुर सोनभद्र करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा जड़ेरुआ में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशू देवी के देख रेख में कैम्प लगाकर ए एन एम उषा देवी, आशा सबिता देवी व अध्यापक अवधेश जायसवाल, राजेश कुमार के द्वारा निःशुल्क कोविड 19 वैक्सीनेशन मे 280 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रधान ने लोगों से आग्रह कर निःशुल्क कैंप में शामिल होकर वैक्सीन लगवाए व समुचित रूप से मास्क पहन कर रखें , हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें और कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें। जिसके तहत जड़ेरुआ के युवा, माताएं, बहने, वृद्ध जनों को वैक्सीन लगाया गया। इसी तरह आज कैम्प लगाकर प्राथमिक विद्यालय जड़ेरुआ पर 280 लोगों का टीकाकरण करवाया गया। जिसमें जड़ेरुआ के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ए एन एम उषा देवी ,आशा सबिता देवी, ग्राम प्रधान आशू देवी सहित इस कैम्प में शिवनाथ मौर्या, गंगा राम, जितेन्द्र मौर्या, शंकर पटेल, अशोक कुमार, जय प्रकाश सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir