ट्रैक्टर की चपेट में आने से नवविवाहिता का हुआ मौत
वाराणसी के थाना जंसा के भाऊपुर की रहने वाली रूबी जयस्वाल (31)वर्ष का शादी चंदौली के दिनदयालनगर के आशीष जैसवाल के साथ हुआ था, रूबी अपने पति और पुत्र(यश) के साथ गुरुवार को अपने मायके भाऊपुर जा रही थी, हरसोस (जंसा) के पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रैक्टर के धक्का लगने से मोटरसाइकिल सहित तीनो गिर गए, और हादसे में रूबी की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन पति और पुत्र को मामूली चोट आई हैं. चालक सहित ट्रैक्टर को पुलिस हिरासत में ले लिया हैं.
UP 18 NEWS से रविंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट