Friday, August 29, 2025

संत अतुलानंद आवासीय अकादमी’ में “वृक्षारोपण कार्यक्रम” एवं मतदान जागरूकता रैली सम्पन्न

संत अतुलानंद आवासीय अकादमी’ में “वृक्षारोपण कार्यक्रम” एवं मतदान जागरूकता रैली सम्पन्न

 

वाराणसी दिनांक 14-03-24 को संत अतुलानंद आवासीय अकादमी के प्रांगण में सीआरपीएफ डीप्टी कमांडेंट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री. नवनीत कुमार उप कमांडेंट सृजन सामाजिक विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एम्बेसडर अनिल कुमार सिंह, श्री मदन राम चौरसिया वन क्षेत्र पदाधिकारी, प्रवीण कुमार सिंह पीआरओ 95 बटालियन मौजुद रहें। 100 की संख्या में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कुछ विशेष वृक्ष जिनका नाम तुबबिया, रोजिया भी थे सबसे पहले सारा एम्फीथियेटर में अतिथियों का स्वागत किया गया, दीप प्रज्ज्वलन के बाद नवनीत जी ने विद्यार्थियों को वृक्ष के महत्व के बारे में जानकारी दी। अनिल जी ने स्वच्छता एवं जल संरक्षण का महत्व भी बताया। अनिल जी ने बच्चों से संत प्रति सत मतदान करेंगे काशी का सम्मान करेंगे नारे से मतदाता जागरूकता रैली निकलवायें। इसके बाद उन्होंने पौधारोपण किया। उनके स्वागत के लिए स्कूल निदेशिका डॉ. दिव्या सिंह और प्रधानाचार्य श्री अविनाश पांडे, HR मनीष सूरी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुमाली बोस ने किया।

 

धन्यवाद !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir