अम्बुज ,अविनाश, राहुल को मिला मैन आफ द मैच
चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा आयोजित जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में महुआंव पाण्डेय में विजेता हुए पुरस्कृत,
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल (सोनभद्र):
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम महुआंव पांडेय में आयोजित एक पखवाड़े तक चलने वाले जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को पहला मैच मुड़ीलाडीह और करमा के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुड़ीलाडीह ने 8 ओवरो में 62 रन बनाए। जिसके जवाब में करमा ने 7 ओवरो में 4 विकेट से मैच को जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच अम्बुज त्रिपाठी रहे।
दूसरा मैच काठदेवरी और सिरसाई के बीच खेला गया।
काठदेवरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरो में 145 रन बनाये। जिसके जवाब में सिरसाई टीम 50 रन पर आल आउट हो गई। काठदेवरी विजई हुई। प्लेयर ऑफ द मैच अविनाश रहे।
तीसरा मैच करमा और भगाही के बीच खेला गया। जिसमें 8 ओवरो में पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाई। जिसके जवाब में करमा ने 8 ओवरो में 40 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल सिंह रहे। इस मैच का आयोजन युवा समाजसेवी प्रखर वक्ता चंद्र शेखर पांडेय के द्वारा कराया जा रहा है। इस आयोजन समिति में अजय द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, दीपक शर्मा, प्रदीप तिवारी, रामकेश कुशवाहा, जय प्रकाश ,अभिषेक द्विवेदी, निखिल द्विवेदी, रिशु, नीरज, बब्बल, दिलीप, प्रदीप विश्वकर्मा, राम विलास, दिलीप आदि मौजूद रहे।