‘कण्व श्रृषि उपवन’ में मंडलायुक्त ने किया पौधरोपण
वृहद वृक्षारोपण महा अभियान का हुआ आगाज
सोनभद्र। विंध्य पर्वत श्रृंखला परिक्षेत्र की हरीतिमा को और अधिक हरा-भरा बनाए रखने के परम उद्देश्य से मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के नोडल अधिकारी एवं विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की मुख्य उपस्थिति में वृहद पौधरोपण किया गया।
गौरतलब हो कि ऋषि मुनियों की तपस्थली एवं आदिवासी बाहुल्य जनपद कहे जाने वाले सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों में विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जनपद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण महाअभियान का आगाज किया गया।
सदर बिकास खण्ड स्थित ग्राम पंचायत बहुआर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल कंडाकोट में कण्व श्रृषि उपवन के नाम से वृक्षारोपण के इस महाअभियान का शुभारंभ अभियान के नोडल अधिकारी एवं विंध्याचल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा पौध रोपण कर किया गया। इस दौरान डीएम चन्द्र बिजय सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार, सदर एसडीएम राजेश सिंह, खण्ड बिकास अधिकारी उमेश सिंह, ग्राम प्रधान आराधना त्रिपाठी, सर्वेश त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के प्रखर नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कुमार उर्फ राजू पाण्डेय आदि जहां उपस्थित रहे,वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश त्रिपाठी एवं राजू पांडे द्वारा द्वारा गिरजाशंकर धाम की दिव्य एवं भव्य शिव पार्वती की प्रतिमा भेट कर मंडलायुक्त का स्वागत सम्मान किया गया। इसी के साथ जनपद के विभिन्न अंचलों में वृक्षारोपण अभियान के तहत भारी पैमानों पर पौधे रोपित किए गए।
Up18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla.