चोरों ने किया स्कूल और आइस फैक्ट्री में चोरी
रोहनिया – देऊरा स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा भदवर स्थित भदवर स्थित एसएमएस कालेज के पास भिखारीपुर ,कछवां मिर्जापुर के रहनेवाले शैलेंद्र सिंह की आइस फैक्ट्री है।चोरो ने ताला तोड़कर लोहे की पाइप और गैस चूल्हा,तीन एचपी का टुल्लू पंप ,छह प्रोफाइल शीट सहित सामान उठा ले गए।सोमवार की दोपहर में इसी गांव के रहनेवाले रिश्तेदार विनय सिंह फैक्ट्री पहुंचे तो ताला टूटा देखकर पुलिस को सूचना दिए।वहीं देऊरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगा सबमर्सिबल पंप चोर खोल ले गए।सुबह विद्यालय पहुंचे अध्यापकों ने देखकर ग्राम प्रधान को सूचना दिया।