कच्चे मकान का दीवाल गिरने से मजदूर की हुई मौत
*रोहनिया l* राजातालाब थाना के जक्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत एक युवक का कच्चे मकान को गिराते समय दीवाल के नीचे दबने से मौत हो गई l मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश बिंद 35 पुत्र स्व. पत्तू बिन्द निवासी बहादुरपुर के पूर्वा सरैया का सोमवार की दोपहर कच्चे मकान की दीवार गिरने से मौत हो गई l मृतक के भाई का कहना है कि कमलेश सुबह ग्राम सभा सिहोरवा में जनार्दन सिंह के कच्चे मकान को गिराने का ठेका लिया हुआ था और वही काम करने गया था तभी अचानक कच्चे मकान का दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया और ग्रामीणों के घंटो मेहनत के बात उसे दबे मलबे से बाहर निकाला गया l वही चौकी प्रभारी राधेश्याम का कहना है कि पुलिस को इस बारेमे कोई जानकारी नही है और वही थाना प्रभारी रामअशीष कुमार का कहना है कि इस कि जानकारी मिलने पर घायल को ट्रामा सेंटर भेजा गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई l
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट