*बोरे में बंद बहती लाश की सूचना पर घंटो हलकान रही पुलिस*
*मानव शव की जगह निकला भैंस का मृत नवजात बच्चा*
ब्यूरो नीरज कुमार जौनपुर
10 अक्टूबर खुटहन थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के शारदा सहायक नहर में रविवार को पानी में बहता आ रहा एक बोरे से उठ रही दुर्गंध से सनसनी फैल गई। लोग बोरे में किसी मानव का शव होने की आशंका जाहिर कर इसकी सूचना पुलिस को दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से बीच धारे में बह रहे बोरे को किनारे मंगाया। जब बोरा का बंधा मुंह खोला गया तो उसके भीतर भैस का मृत नवजात बच्चा पाया गया। जिस पर पुलिस ने राहत की सांस लिया। शव से तेज दुर्गन्ध उठ रही थी। पुलिस के वापस लौट जाने के बाद ग्रामीणो ने बोरे को फिर से नहर में धकेल दिया।