डॉक्टर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जन अधिकार पार्टी ने निकाली जनसंदेश यात्रा
सोनभद्र
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद सोनभद्र के विधानसभा रावर्ट्सगंज , घोरावल , ओवरा एवं दुद्धी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन संदेश यात्रा निकाली । विधानसभा रावर्ट्सगंज में मंडल अध्यक्ष डॉ0 भागीरथ सिंह मौर्य एवं विधानसभा प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य के नेतृत्व में व विधानसभा घोरावल में आदित्य मौर्य एवं सभापति सिंह मौर्य अगुवाई में बिभिन्न गांवो का भ्रमण करते हुए हाइडिल मैदान रावर्ट्सगंज पहुंची ।
हाइडल मैदान से विधानसभा घोरावल एवं विधानसभा रावर्ट्सगंज के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से एक एक लंबे मोटर साइकिल जुलूस एवं झांकी के साथ पूरे रावटसगंज नगर का भ्रमण करते हुए सदर तहसील रावर्ट्सगंज के गेट पर सभा किया । तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा ।तहसील गेट पर सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी जिस मंशा के अनुरूप भारतीय संविधान का निर्माण किया है आज की सरकारे ठीक उनकी मंशा के विपरीत कार्य कर रही हैं बाबा साहब की मंशा थी कि देश के कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका पत्रकारिता के साथ ही जीवन के हर क्षेत्रों में जिस जाति धर्म संप्रदाय की जितनी आबादी है उसकी संख्या के अनुरूप उनको हिस्सेदारी मिले देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू हो जिससे गरीब का भी बेटा उच्च स्तर की शिक्षाओं को प्राप्त कर सकें परन्तुआज की सरकारे दोहरी शिक्षा नीति को बढ़ावा दे रही हैं सरकारी शिक्षण संस्थानों को निजी हाथों में देकर इस देश के मेहनतकश कमेरा समाज के लोगों को लाचार और गुलाम बनाना चाहती हैं जो देश हित में ठीक नहीं है वहीं केंद्र की सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचकर इस देश के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को गुलाम बनाकर रखना चाहती है जिससे कि वे अपने हक और अधिकारों के प्रति संघर्ष करने की स्थिति में ही न रह जाए । जिसका जन अधिकार पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए यह मांग करती है कि देश में जिसकी जिसकी जितनी संख्या है उस समाज के लोगों को हर क्षेत्रों में उनकी संख्या के अनुपात में उनको हिस्सेदारी भागेदारी दिया जाए इसके साथ ही एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू होनी चाहिए ।
इस दौरान बङी संख्या में पुलिश प्रशाशन मौजूद रही । तत पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय के नाम सम्बोधित ज्ञापन भी सौप । इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष किरण सिंह कुशवाहा जिला महासचिव रवि रंजन शाक्य जिला प्रभारी सभापति सिंह जिला सलाहकार रामनरायन प्रजापति सिंह प्रदीप मौर्य आशीष मौर्य मोहन सिंह मोर श्रीपति विश्वकर्मा विनोद कुमार बलवंत सिंह सुबाष दिलीप मौर्य मोतीलाल , विजय , शिवजी , बृजेश , बिहारी , बिहारी , श्रीकृष्ण सिंह अरविंद चौहान सहित सैकङो लोग मौजूद रहे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report