Friday, August 29, 2025

तकिया ग्राम सभा में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, नहीं निकल पा रहा है कोई समाधान

तकिया ग्राम सभा में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, नहीं निकल पा रहा है कोई समाधान।

करमा ब्लाक अंतर्गत तकिया गाँव में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत तकिया के मुस्लिम बस्ती, आदिवासी बस्ती व राजस्व ग्राम धौठवा में सभी हैंडपंप सूख चुके हैं, लोगों का एकमात्र सहारा हैंडपंप ही है और दूसरा कोई साधन नही होने के कारण पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को यहाँ – वहाँ भटकना पड़ रहा है वही पेजल विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में टैंकर द्वारा जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों में काफ़ी रोष है।
वही पेयजल की समस्या के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम भी कोई मदद नही कर पा रहा है। बार- बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। इस मौके पर गुफरान रज़ा, अमन खान, इबादत बेग, मंगरु जित्तू, मोइन अंसारी, राजेश बनवासी, सुखराम, एज़ाज़, तनवीर इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir