जीएसटी के खौफ से शाहगंज में पसरा सन्नाटा फुटकर व्यवसायियों ने रखी दुकानें अपनी बंद।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शाहगंज जीएसटी में पंजीकरण कराने को लेकर अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ सघन निरीक्षण किया जा रहा है बावजूद इसके इस छोटे से कस्बे में व्यापार मंडल पूरी तरीके से निष्क्रिय है व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कभी भी व्यापार मंडल ने पहल नहीं की आज जीएसटी कर्मचारियों के आने की हनक से फुटकर व्यवसायियों की मानव नींद उड़ गई उन्होंने धड़ाधड़ धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद करके दिन भर एक दूसरे का लोकेशन पता करने में लगे रहे वही प्रबुद्ध जनों का कहना है यदि जीएसटी में पंजीकरण के लिए सरकार को फुटकर तथा थोक विक्रेताओं हेतु समय सीमा निर्धारित कर दी जानी चाहिए जो भी हो रोजमर्रा दुकानदार भी जीएसटी अभियान के औचक निरीक्षण में पीछे जा रहे हैं वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा यह भी कहा जा रहा है जीएसटी के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कागजात भी मांगे जा रहे हैं।