महुलिया बाबा ढाबा के नजदीक कार और टेंपू में हुआ जोरदार टक्कर
घटना स्थल पर दो की मौत अन्य की हालत नाजुक
, सोनभद्र
रावस्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी चौकी अंतर्गत आज सुबह लगभग 10 बजे मिर्जापुर हिन्दुआरी मुख्य मार्ग पर महुलिया स्थिति बाबा ढाबा के नजदीक कार और टेंपू के बीच जबरजस्त टक्कर हो गया।
स्थानीय लोगों के चर्चा के अनुसार टक्कर के बाद दो लोग की मौके पर मौत हो गई और कई लोग गम्भीर घायल है।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों कोस्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही लाया गया जहाँ प्रथम उपचार के बाद एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । लोगों ने बताया ब्रेजा कार मिर्जापुर के तरफ जा रही थी, टैंपो खैराही से राबर्ट्सगंज के तरफ जा रही ब्रेजा चालक ने अपना आपा खो दिया दोनों में टकराव हो गया। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक रामबृक्ष (60)वर्ष मदार,और राजू (30) वर्ष पुत्र नईम खैराही तथा टेम्पु up 63AT 6099 को कब्जे में लेकर बिगड़ते माहौल को शांत कराया ।समाचार लिखे जाने तक अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट