Friday, August 29, 2025

रामपुर (गोबरहां) में झोपड़ी में लगी रहस्यमय आग, हज़ारों का सामान खाक

चिरईगांव, ढाबा क्षेत्र:बुधवार की रात रामपुर (गोबरहां) गांव में एक झोपड़ी में संचालित अंडा व खाद्य सामग्री की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। दुकान में रखा अंडा, नमकीन, ब्रेड समेत करीब 30,000 से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।

 

दुकानदार रोहित गुप्ता ने बताया कि वह पप्पू यादव के कटरे के पास स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान में अंडा, चाऊमीन, मोमोज व अन्य खाद्य सामग्री बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बुधवार रात्रि अचानक झोपड़ी में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत 112 नंबर पुलिस को दी, जिसके बाद पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची।

 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पीड़ित दुकानदार ने संदेह जताया है कि घटना सामान्य नहीं थी। प्रशासन से उचित मुआवजे और जांच की मांग की गई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir