सड़क दुघर्टना में पांच लोग हुए घायल
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी
अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार रात सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए।मिर्जापुर के आमघाट निवासी प्रदीप (22) पुत्र रामधनी व घोरावल के मोहिनी गांव निवासी आशीष (24) पुत्र पिंटू, खुटहां गांव निवासी कमलेश (32) पुत्र भीखम उसकी पत्नी बसंती (30) व साले अमर (22) पुत्र राजकुमार बृहस्पतिवार रात सड़क हादसे में जख्मी हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।कमलेश के परिजनों ने बताया कि बसंती,कमलेश व अमर रिश्तेदारी से वापस लौटते समय घोरावल के कोहरथा मोड़ पर दूसरी बाइक से हुई टक्कर में घायल हो गए। वही खड़देउर गांव में हुई दूसरी घटना में घायल प्रदीप व आशीष के परिजनों ने बताया कि खड़देउर गांव में एक बाइक पर सवार आशीष व दूसरी बाइक पर सवार प्रदीप आपस में टकरा गए। हादसे में घायल दोनों युवकों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी की हालत में सुधार बताया।